CAA Protest: हिंसक प्रदर्शन पर बॉलीवुड में खामोशी, भड़कीं कंगना बोलीं- इंडस्‍ट्री में सब डरपोक, शर्म आनी चाहिए

नई दिल्‍ली। देशभर में नागरिकता कानून को लेकर जमकर प्रदर्शन जारी है। पहले जामिया फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता संधोधन कानून के लिए किया जा रहा विरोध प्रदर्शन कब हिंसा में बदल गया किसी को पता ही नहीं चला। इस प्रदर्शन को लेकर बॉलीवुड की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। इसी को लेकर अब कंगना ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है। ईटाइम्स से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंगना ने कहा, 'एक्टरों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड डरपोक लोगों से भरा हुआ है।

आधी रात एक्‍ट्रेस और उसकी दोस्‍त को देख झुंड में टूट पड़े दरिंदे, बस के पीछे की गंदी करतूत, लोग बनाते रहे

बॉलीवुड एक्‍टरों के पास एक काम है, वो 20 बार...

कंगना इन दिनों हैदराबाद में हैं जहां वह अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग कर रही हैं। कंगना ने कहा है कि सिर्फ एक ही काम करते हैं..बस दिन में 20 बार शीशा देखते हैं और जब उनसे कुछ पूछा जाता है तो कहते हैं कि हमारे पास बिजली है और हमारे पास जरूरत की हर चीज मौजूद है। हम विशेषाधिकार वाले हैं तो फिर भला हमें देश के बारे में चिंता करने की क्या जरूरत है?'


कुछ लोग बस अपने कम्फर्ट जोन में छिपे हुए हैं

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ आर्टिस्ट तो इस बात का बखान करते हैं कि हम कलाकार हैं और हमें देश की इतनी चिंता नहीं करनी चाहिए। बल्कि उन्हें ही सबसे पहले खींचा जाना चाहिए और सवाल किए जाने चाहिए। इसीलिए मैं अब उन पर सवाल उठाने के लिए सामने आई हूं। कुछ लोग बस अपने कम्फर्ट जोन में छिपे हुए हैं और सोच रहे हैं कि वे देश से ऊपर हैं, जनता से ऊपर हैं। बल्कि वे हर चीज से ऊपर हैं। लेकिन वे भी फिलहाल शॉक मे हैं क्योंकि लोगों को दिख रहा है कि कैसे बॉलीवुड को देश और उसके नागरिकों से कोई फर्क नहीं पड़ता। देश में क्या हो रहा है, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए मुझे लगता है कि #ShameonBollywood सोशल मीडिया ट्रेंड एकदम न्यायसंगत है।


कंगना ही नहीं, उनकी बहन रंगोली ने भी चुप्पी तोड़ी

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन बिंदास ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर बेबाक राय रखती हैं और बोलने से कभी भी नहीं हिचकिचातीं। चाहे मुद्दा राजनीति का हो या फिर बॉलीवुड में नेपोटिजम का, कंगना कभी भी अपने विचार रखने से घबराई नहीं। नागरिकता संशोधन कानून पर सिर्फ कंगना ही नहीं बल्‍कि उनकी बहन रंगोली ने भी ट्वीट किया है। कैब के विरोध में मुसलमानों के प्रदर्शन पर रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "भारत में रहते हुए हम कभी नहीं जान पाए कि बड़े शहरों के बीचोंबीच में कई छोटे इलाकों में मिनी पाक बसे हैं, वे खुद को उजागर कर रहे हैं और यही सफाई अभियान की शुरुआत हैं। भारत में सिर्फ भारतीय रहेंगे हिन्दू, मुसलमान या पाकिस्तानी नहीं। चुनाव आप करें।"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hottest Places in India Where The Sun Gets Scorching