संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक फल विक्रेता ने अपनी दुकान पर ‘हिन्दू फल दुकान’ लिखा तो लोकतंत्र और संविधान ख’तरे में आ गए

चित्र
Date:  Apr 25, 2020 Author:  Ankit_sinh_bhadoriya_official अगर आप हिन्दू हैं तो इस देश में आप सबसे बड़े गु’नहगा’र हैं. आपको नवरात्रे में लॉकडाउन का पालन करने को कहा जाएगा, आपको जगराते और पूजा अपने घरों में करने को कहा जाएगा. आपको मजबूर किया जाएगा कि फलों और सब्जियों पर थूकने वालों से ही सामान खरीदें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके खिलाफ FIR दर्ज हो जायेगी. आप डॉक्टरों पर प’त्थर फेंकने वालों को कुछ कहें तो आपका ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया जाएग. आप अपनी दुकानों पर हिन्दू प्रतीक चिन्हों को नहीं लगा सकते. क्योंकि ऐसा करने पर पुलिस आपको नफ’रत फैलाने के जु’र्म में आप पर कानूनी कारवाई कर सकती है. आपका हर कदम इस देश के लोकतंत्र को, संविधान को और सेक्युलरिज्म को खतरे में डाल देगा. लेकिन अगर आप मुस्लिम हैं तो रमजान में आपके लिए पूरा बाजार खोल दिया जाएगा. आपको आज़ादी होगी कि आप लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाते हुए बाज़ारों में मजमा लगाएं. आपको आज़ादी होगी कि आप अपनी दुकानों पर मुस्लिम नाम लिख सकें. मुस्लिम प्रतीक चिन्ह लगा सकें हालिया घटना झारखण्ड के जमशेदपुर की है. एक फल दुकानदार ने अपनी दुकान पर भग...

अमेरिकी अर्थशास्त्री ने कहा मोदी को “योजना का मतलब पता ही नहीं” बिना सोचे समझे कर दिया Lockdown

चित्र
दुनिया के जाने माने अर्थशास्त्री Steve Hanke जो कि अमेरिका के जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय में एप्लाइड अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और जॉन हापकिंस इंस्टीट्यूट फॉर अप्लाइड अर्थशास्त्र, ग्लोबल हेल्थ और बिजनेस एंटरप्राइजेज अध्ययन के संस्थापक और सह निर्देशक हैं|भारत और दक्षिण एशिया के देशों पर उनकी नजर है उन्होंने BBC से एक खास इंटरव्यू में भारत में जारी लॉक डाउन और मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के अलावा कई दूसरों मुद्दों पर बात की|दुनिया के जाने माने अर्थशास्त्री Steve Hanke जो कि अमेरिका के जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय में एप्लाइड अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और जॉन हापकिंस इंस्टीट्यूट फॉर अप्लाइड अर्थशास्त्र, ग्लोबल हेल्थ और बिजनेस एंटरप्राइजेज अध्ययन के संस्थापक और सह निर्देशक हैं|भारत और दक्षिण एशिया के देशों पर उनकी नजर है उन्होंने BBC से एक खास इंटरव्यू में भारत में जारी लॉक डाउन और मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के अलावा कई दूसरों मुद्दों पर बात की| प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर Steve Hanke की ने कहा कि “प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर Steve Hanke की ने कहा कि “ भारत सरकार कोरोना संकट से ...